रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज औद्योगिक सलाहकार व पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह टीटीके प्रेस्टिज कंपनी प्रबंधन के साथ जिलाधिकारी कैंप कार्यालय हरिद्वार पहुंचे, जहां उनके जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को एक गोल्फ कार्ट प्रदान की गई। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने बताया कि इस गोल्फ कार्ट का उपयोग कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले दिव्यांगजनों एवं
बुजुर्गों को सुविधा प्रदान करने में होगा। साथ ही कहा कि जो दिव्यांग व बुजुर्ग लोग ग्रामीण क्षेत्रों से जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आते थे, उन्हें कार्यालय तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब उक्त लोगों को राहत मिलेगी और वह भी आसानी से जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रख सकेंगे। ठाकुर संजय सिंह ने इसके लिए टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड रुड़की कंपनी प्रशासन का आभार प्रकट किया ओर कहा कि कंपनी प्रशासन ने समाजहित से जुड़ी समस्या को देखते हुए जो योगदान दिया, वह वास्तव में काबिले तारीफ है। वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने भी पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह व टीटीके प्रेस्टिज कंपनी प्रशासन का आभार प्रकट किया और कहा कि वास्तव में उन्होंने जनहित से जुड़ी समस्या का निदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन किया है, इसके लिए वह बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार जनसेवा करते है, उन्हें उनका पूर्ण सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर सीडीओ प्रतीक जैन के साथ ही कंपनी की ओर से प्रकाश पपने, गगनश्री अग्रवाल, दीपक यादव आदि मौजूद रहे।