बहादराबाद। ( आयुष गुप्ता )
28 फरवरी को नेहरु कॉलोनी सिडकुल निवासी देवाजीत कुशवाह पुत्र बाबूलाल ने अज्ञात चोरों द्वारा उनका ई- रिक्शा चोरी करने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त कादर पुत्र हैदर निवासी कलियर हरिद्वार व शमशेर पुत्र शमशाद निवासी महमूदपुर कलियर हरिद्वार को 4 ई रिक्शा
बैटरीयों के साथ कलियर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बैटरी हमने बेचने के लिए निकाल दी थी और ई रिक्शा को नहर में फेंक दिया था। जल पुलिस के सहयोग से नहर में ई-रिक्शा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। आरोपियों की पहचान कादर पुत्र हैदर निवासी कलियर थाना कलियर, शमशेर पुत्र शमशाद निवासी महमूदपुर थाना कलियर के रूप में हुई। पुलिस टीम में उ0नि0 पकज कुमार, का0 मुकेश नेगी, प्रेम सिंह, सुनील चौहान व राहुल देव शामिल रहे।