रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा में गंगा माता चैरिटेबिल आई हाॅस्पिटल की ओर से आंखों का निःशुल्क कैम्प लगाया गया। शिविर में 44 मरीजों को मोतियाबिंद के आवेदन के लिए अस्पताल ले जाया गया। सनराईज मेमोरियल एकेडमी की ओर से आंखों का निःशुल्क शिविर लगाया गया। डाॅ. कल्पना ने बताया कि कैम्प में 53 मरीजों की आंखों की जांच की गई। गंगा माता चैरिटेबिल आई हाॅस्पिटल के चिकित्सकों ने 44 मरीजों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जांच के बाद मोतियाबिंद के आॅप्रेशन के लिए चयनित किया। अस्पताल के सचिव सुरेश गोयल ने बताया कि मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाये जाने पर गाड़ी से अस्पताल हरिद्वार लाया गया और आॅप्रेशन के बाद इन सभी को शिविर स्थल पर छोड़ा जायेगा। वहीं गर्वनमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के पदाधिकारी मदन पाल शर्मा, रमेश चंद गुप्ता ने बताया कि मोतियाबिंद के मरीजों के लिए आंखों में लैंस का प्रत्यारोपण उनकी संस्था की ओर से निःशुल्क किया जाता हैं। पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क कैम्प लगाकर आॅपे्रशन करा रहे हें। इसके साथ ही ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था अस्पताल में निःशुल्क रहती हैं।