रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गुर्जर मिलन समिति द्वारा आज नहर किनारा स्थित गुर्जर भवन पर समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद समाज की स्मारिका का संयुक्त रुप से विमोचन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना एवं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना हैं। कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सरकारी सेवाओं में चयनित हुये समाज के बालक-बालिकाओं व चुने गये प्रधान, बीडीसी, ब्लाॅक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि को शाॅल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि कविन्द्र चैधरी ने कहा कि शिक्षा के बल पर समाज के युवा उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से आहवान किया कि कड़ी मेहनत के बल पर आगे बढ़ें ओर समाज के साथ ही देश-प्रदेश का नाम रोशन करें। वहीं संरक्षक अनिल कुमार पंवार व ओमकार सिंह चैहान ने कहा कि गुर्जर मिलन समिति वर्ष 2002 से समाज के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही हैं और समाज भी अपनी कमाई से गुर्जर भवन मेंसहयोग कर रहा हैं, जो सराहनीय हैं। वहीं डाॅ. रामपाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि गुर्जर भवन पर जल्द ही लेंटर डलवाकर उसे आगे बढ़ाया जायेगा और जो भी सहयोग होगा, वह पूर्ण रुप से करेंगे। कार्यक्रम मंे विजयपाल सिंह, मास्टर गौतम, सिंह, रोहताश, डाॅ. विजय प्रधान, सतीश चैधरी, कर्नल नरसिंह, भंवर सिंह, अमरीश कुमार, राकेश कुमार, डाॅ. प्रीतम, बाबूराम, शेर सिंह, अन्तर पाल सिंह, मास्टर केहर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, ठाठ सिंह, ओमकार सिंह, मानवेन्द्र सिंह, चै. प्रहलाद सिंह, चै. रविन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, नेपाल सिंह कसाना, सतीश कुमार समेत बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद एडवोकेट एवं संचालन अन्तरपाल सिंह व वीर सिंह पंवार ने संयुक्त रुप से किया।