रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) अरिहंत काॅलेज आॅफ नर्सिंग के चेयरमैन दीपक जैन ने बताया कि कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा फीस नहीं दी जा रही हैं, जब काॅलेज प्रबन्धन द्वारा उन पर फीस लेने का दबाव बनाया गया, तो वह साजिश के तहत स्थानीय छुटभैये नेताओं के साथ मिलकर काॅलेज गेट पर आ गये और यहां अनर्गल ब्यानबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि यह संस्थान को बदनाम करने की साजिश हैं, बिना फीस लिये कोई स्कूल/काॅलेज नहीं चल सकता। इसे सभी जानते हैं। इस संबंध में काॅलेज प्रबन्धन द्वारा पुलिस प्रशासन के सामने अपना पक्ष रखा गया, तो जांच में पुलिस प्रशासन ने संस्थान को क्लीनचिट दी और छात्र-छात्राआंे द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि यह समय बच्चों को अपने भविष्य बनाने का हैं, लेकिन कुछ लोग राजनीति के चलते उन्हें अपनी दिशा से भटकाने का काम कर रहे हैं। इससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक सकता हैं। उन्होंने सभी काॅलेज के बच्चांे से अपील करते हुए कहा कि वह समय पर काॅलेज की फीस जमा करायें और कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि पैनल्टी की प्रक्रिया छात्र-छात्राओं द्वारा फीस न देने पर लगती हैं और यह काॅलेज को नियमानुसार चलाने का एक हिस्सा है। जो फीस समय पर अदा करते हैं, उन पर कोई पैनल्टी नहीं लगती, जो बच्चे एक वर्ष तक भी फीस जमा नहीं करते, तो उन्हें व्यवस्था में लाने के लिए पैनल्टी प्रक्रिया अपनाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ते समय राजनीति से दूर रहना चाहिए।