रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोतवाली मंगलौर पर वादी अमित चैहान निवासी न्यू गंगा एनक्लेव मंगलौर हरिद्वार द्वारा अपने आवास पर अज्ञात चोरों द्वारा एलईडी व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले जाने के संबंध में 5 जनवरी 2023 को अंतर्गत धारा 380 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया था। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित एक अभियुक्त को 14 जनवरी 2023 को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर मनोज मेनवाल द्वारा उप-निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी हुए माल तथा अभियुक्तों की तलाश हेतु उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सहारनपुर आदि जनपदों में दबिश देकर मुखबिर मामूर किए गए जिसके फलस्वरूप अभियुक्त को 27 जनवरी 23 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त में जावेद पुत्र खलील निवासी सीकरी थाना भोपा शामिल हैं। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल, उप-निरीक्षक कमल कांत रतूड़ी व हे0का0 यूनुस बैग शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share