रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक, समाजसेवी व भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश मंत्री वैद्य टेक वल्लभ ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मदरसा नूर पब्लिक स्कूल व के.एस. मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल रुड़की में ध्वजारोहण किया। साथ ही प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों की प्रतिभा निखारने और उनको विद्या में निपुण बनाकर सफलता देने का कार्य जिनके अध्यापक और अध्यापिकाएं कर रही हैं, बधाई व साधुवाद के पात्र हैं। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्र पर्व पर बच्चों के बीच कुछ समय बिताकर लगता है कि यह सबसे अच्छा समय है। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सैफ अली खान व यतेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर डॉ. नरेश कश्यप, सीमा चौधरी एडवोकेट, समीर अंसारी, देवी शरण शर्मा, शानू मलिक, आजाद सिंह, राशिद, संदीप भाटी आदि मौजूद रहे।



वहीं दूसरी ओर वैद्य टेक वल्लभ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनेकों कार्यक्रमों में पहुँचकर प्रतिभाग किया। उप कारागार रुड़की में विश्व विख्यात रुड़की के कवि अफजल मंगलोरी द्वारा संचालित कैदियों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वैद्य टेक वल्लभ ने विशेष रूप से कैदियों के लिए शुभकामनाएं और अच्छे दिन आने के लिए स्वरचित कविता पढ़ी और बंदियों से अनुरोध किया कि जाने-अनजाने जो अपराधों से हुआ, भविष्य में अपराध और नशे से दूर रहे। इस अवसर पर कवि ओम प्रकाश, फैसल खान आदि ने अपनी रचनाएं पढ़ी इसके अतिरिक्त कुछ बंदी गणों ने अपनी रचनाएं और शेर सुनाए। अंत में उप कारागार अधीक्षक द्विवेदी ने बंदियों से नशे से दूर रहने का अनुरोध किया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।










