रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज श्रीमहाकाल रामेश्वर धाम फिरोजपुर भारापुर रुड़की की ओर से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। जिसमें अवगत कराया गया कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय संस्कृति की धरोहर श्रीरामचरित मानस पर जो अभद्र टिप्पणी की है, हम उसकी घोर निंदा करते हैं। उन्होंने भारत की संस्कृति पर आघात किया है, उनकी इस टिप्पणी से जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं तथा सभी धर्म प्रेमियों के हृदय को आघात पहुंचा है। श्रीरामचरित मानस एक किताब नहीं बल्कि गोस्वामी तुलसीदास रचित भगवान श्रीराम की गौरव गाथा है, जिस पर अभद्र टिप्पणी करने का दुस्साहस किया गया है। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को दंडित किये जाने की मांग की। साथ ही कहा कि उनको पूरे विश्व से क्षमा मांगनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में संस्था अध्यक्ष वैद्य टेक वल्लभ, महामंत्री इंदर बधान, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन, जिला महामंत्री अरविंद गौतम एडवोकेट, अश्वनी भारद्वाज, नवीन जैन एडवोकेट, पंडित आशीष एडवोकेट, सचिन गोंडवाल, नरेश कुमार, सुमित बिरला, सुनील गोयल एडवोकेट, कृष्ण लाल त्यागी, मंडी समिति चेयरमैन बृजेश त्यागी एडवोकेट, सत्येंद्र कुमार एडवोकेट आदि शामिल रहे।