रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा सदन इंटर काॅलेज मेहवड कलां में कला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मीनाक्षी ने प्रथम, नाजिया ने द्वितीय और सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बच्चों को तनावरहित होकर परीक्षा देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा से डरने की बजाय इसे उत्सव के रूप में लेना चाहिए। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के प्रदेश सह- संयोजक डाॅ. प्रदीप त्यागी ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने देश के प्रत्येक बच्चे को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। इसीलिए वह 2016 से प्रतिवर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश के छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने के टिप्स देते हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे छात्रों से सीधा संवाद कर उन्हें तनावमुक्त रहकर परीक्षा देने के मंत्र देंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के सैकड़ों विद्यालयों में हजारों छात्रों ने कला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने छात्रों से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी गई ‘एग्जाम वारियर्स’ पुस्तक को पढ़ने का भी आहवान किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेश कुमार, प्रदेश सह-संयोजक डाॅ. प्रदीप त्यागी, डाॅ. उमेश कुमार, धर्मवीर सिंह, ईश्वरचंद, रूपेश कुमार, डाॅ. मेनका त्रिपाठी, स्वर्णलता मंजू, रितु अग्रवाल, प्रियंका शर्मा, सविता सैनी व अनिता सैनी आदि मौजूद रहे।