रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के बेहडेकी सैदाबाद गांव में जिला पंचायत निधि के माध्यम से बनाई गई इंटरलाॅकिंग टाईल्स सड़क का उद्घाटन पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया। सनद रहे कि बालेकी युसुफपुर क्षेत्र से सरोज राकेश जिपं सदस्य हैं। इस मौके पर बोलते हुए सुबोध राकेश ने कहा कि उनका प्रयास है कि जिपं बालेकी युसुफपुर में जितने भी क्षेत्र के गांव हैं, सभी में तेजी के साथ विकास कार्य कराये जायेंगे तथा क्षेत्र की सड़क, जल निकासी एवं ग्रामीणों की प्रत्येक समस्या का समाधन कराया जायेगा। उन्होंनेकहा कि जिला पंचायत के माध्यम से जो भी योजनाएं आयेंगी, उनसे क्षेत्र में विकास होगा। साथ ही कहा कि जहां-जहां ग्रामीणों को दिक्कत हो रही हैं, वह उन समस्याओं को उनके संज्ञान में लायें, ताकि उसका निराकरण किया जा सके। इससे पूर्व ग्रामीणों ने गांव में पहंुचने पर सुबोध राकेश का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सुभाष प्रधान, श्रीकांत त्यागी, मनोज त्यागी, विनय त्यागी, सचिन त्यागी, सोनू त्यागी, मांगेराम, पं. बृजभूषण शर्मा, अमरीश, प्रदीप त्यागी, काला मिस्त्री समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।