रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज भगवानपुर खण्ड विकास कार्यालय में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने की। तहसील दिवस के दौरान 38 शिकायतें आई, जिनमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इनमें ज्यादातर शिकायतें अतिक्रमण, जमीन संबंधी, स्वजल, जल निगम, कृषि, उर्जा निगम से संबंधित रही। जिलाधिकारी ने सभी
विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में सभी समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने पिछली बैठक की भी समीक्षा की। जिन विभागों द्वारा शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया, उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई। चकबंदी विभाग, भगवानपुर थाना प्रभारी राजीव रौथाण को भगवानपुर थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध खनन न होने के निर्देश दिये। इस मौके पर मख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, जेएम अशीष कुमार मिश्रा, विधायक ममता राकेश, एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ पंकज गैरोला, अनिल मिश्रा, गिरीश चंद त्रिपाठी, विक्रम सिंह, विजय देवराडी, अतुल प्रताप, जयेन्द्र भारद्वाज के साथ ही बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व फरियादी मौजूद रहे।