रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
एक विचाराधीन कैदी के फरार होने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। उक्त विचाराधीन कैदी आज ऑपरेशन के लिए जाते समय पुलिस सुरक्षा से फरार होने में कामयाब रहा। उक्त विचाराधीन कैदी का रुड़की सिविल अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन होना था, जो 2 दिन पहले ही हरिद्वार से रुड़की अस्पताल में शिफ्ट हुआ था।
बताया गया है कि हरिद्वार पुलिस द्वारा चोरी के एक मामले में नन्हे उर्फ चिकना को गिरफ्तार किया गया था, जो हरिद्वार जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था। कुछ दिन बाद उसे हर्निया बीमारी के कारण परेशानी हुई, तो प्रशासन ने उसे हरिद्वार अस्पताल में भर्ती कराया, किंतु वहां चिकित्सक न मिलने के कारण 2 दिन पहले उक्त विचाराधीन कैदी को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसका यहां इलाज चल रहा था और आज सिविल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा कैदी का हर्निया का ऑपरेशन करना था, लेकिन इससे पहले ही वह भाग निकला। पुलिस कर्मियों व लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया। उसके बाद मामले की जानकारी गंगनहर पुलिस को दी गई। वहीं प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े सात कैदी के फरार होने की सूचना मिली है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वही कैदी के फरार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।