रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पूर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मो. अयाज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का भारी भरकम भुगतान बकाया चल रहा हैं। इस संबंध में पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। जिसमें उन्होनंे वर्ष 2018-19 का 22 करोड़ रुपया जल्द दिलाने का आश्वासन दिया। मो. अयाज ने कहा कि मिल प्रबन्धन द्वारा पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन के दौरान साढ़े नौ करोड़ रुपये वर्ष 2017-18 का 26 जनवरी तक का भुगतान देने का अश्वासन दिया गया हैं। अगर प्रबन्धन द्वारा इस ओर हीलाहवाली की गई, तो अगले माह 15 फरवरी को उनकी पार्टी द्वारा एक बड़ा आन्दोलन मिल पर किया जायेगा तथा विधानसभा का घेराव भी करेंगे। मो. अयाज ने बताया कि उनके नेतृत्व मंे जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल गन्ना भुगतान व गन्ने के भाव को लेकर देहरादून में महामहिम राज्यपाल से मिलेगा तथा किसानों को 450 रुपये प्रति कुंतल गन्ने का भाव दिया जाये, इसकी मांग करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में कार्य कर रही हैं। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तो किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान दिलाया गया, लेकिन भाजपा सरकार किसानों का गन्ना भुगतान कराने में लापरवाही बरत रही हैं। जिसे कंाग्रेस पार्टी कतई सहन नहीं करेगी। मो. अयाज ने कहा कि किसान जनता का पेट भरता हैं और खुद तंगी के दौर से गुजरता हैं।