रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जनपद में हो रही मोटरसाईकिल चोरियों की घटनाओं की रोकथाम हेतू एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा चलाये गये अभियान व अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर श्रीसीमेंट पुलिया पर चैकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु दोनो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, जिनमें से एक व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही घेरकर पकड लिया, जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम शाहदाब पुत्र इसरार अहमद (25) निवासी इस्माईलपुर रोड सुल्तानपुर लक्सर बताया। जिसके कब्जे से प्लेटिना मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद हुई, जिसका इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर चैक करने पर उपरोक्त मोटर साईकिल के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0-1233/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत होना पाया गया। पकडे गये अभियुक्त शाहदाब को गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी प्रवेश पुत्र नवाब निवासी सुल्तानपुर लक्सर के साथ मिलकर ऋषिकेश, डोईवाला से भी मोटर साईकिल चोरी किया जाना स्वीकारा। अभियुक्त शाहदाब की निशानदेही पर बेगम पुलिया के नीचे झाडियों से 4 अन्य मोटर साईकिल बरामद की गयी, जिनके सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश व डोईवाला में अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त शाहदाब को बाद गिरफ्तारी के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई मनोज नौटियाल, नरेन्द्र तोमर, सिपाही अजीत तोमर, गंगा सिंह व अनिल वर्मा शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share