रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रुड़की कोतवाली सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चैहान ने कहा कि रुडकी में अपराधों को रोकने तथा शांति व्यवस्था बनाने में स्थानीय नागरिकों का योगदान व सहयोग अभूतपूर्व एवं सराहनीय है। कोतवाली सिविल लाइन में उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस के पास सीमित संसाधन और कर्मचारी होते है, मगर जनता के सहयोग और राष्ट्र सेवा की भावना के कारण बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान और शांति व्यवस्था को सुचारू बनाने में जनसहयोग सबसे बड़ा हथियार और सुरक्षा कवच होता है। उन्होंने कहा कि रुडकी में उनका कार्यकाल उनके जीवन का ऐतिहासिक व प्रेरणादायक है। यहाँ बिना किसी भेदभाव के हर धर्म, वर्ग और हर समाज के लोग लोककल्याण कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चैहान ने गत दिवस पुलिस टीम के साथ कई महत्वपूर्ण चोरियों का खुलासा किया और लाखों के माल को बरामद किया। समिति के महासचिव शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि कोतवाली पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ सख्त अभियान चला  स्मगलरों को गिरफ्तार कर उनसे लगभग साढे सात लाख कीमत की स्मेक बरामद की। समिति सरंक्षक आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, डाॅ. नैयर काजमी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर लाल शास्त्री और समाज सेविका रश्मि चैधरी ने रुडकी कोतवाली पुलिस द्वारा समय-समय पर अपराधियों पर शिकंजा कसा जाता रहा है, मगर सर्दी और कोहरे का लाभ उठा कर अपराधी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में लगे हैं, इसलिये आमजन को भी सतर्कता बरतने की जरुरत है। कार्यक्रम संयोजक व समिति सचिव सलमान फरीदी, ध्रुव गुप्ता, सूरज नेगी, व्यापारी नेता प्रवीण मेंहदीरत्ता व समाजसेवी रोबिन चैधरी ने संयुक्त रुप से कोतवली प्रभारी देवेन्द्र चैहान को शाॅल व मोमेंटो देकर उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज सेवी देशबन्धु गुप्ता, चंद्रभान स्नेही, सैयद नफीसुल हसन, श्रीगोपाल नारसन एड., जावेद सफरपुर, शहजाद राणा, इमरान देशभक्त, हेमंत जुल्का, मयंक गौतम, अमित वर्मा, शिवांशु, कृष्ण गोपाल वत्स, अबरार हसन, अश्वनी अग्रवाल, राजेंद्र त्यागी, चंद्रभान स्नेही, हसीब आलम, परवेज अहमद आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share