रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलौर नगरपालिका चेयरमैन ने आज मंगलौर स्थित अपने आवास पर एक खुली बैठक का आयोजन किया, जिसमें कस्बे के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका चेयरमैन दिलशाद के साथ-साथ उनके समर्थकों ने भी विधायक का साथ छोडने की घोषणा कर दी। सनद रहे कि 4 जनवरी को शाम के समय सर्दी में अलाव जलाने को लेकर पालिका अध्यक्ष और विधायक समर्थकों के बीच विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर उन्होंने मंगलौर के आवाम के साथ खुली बैठक का
आयोजन किया। नगर पालिका चेयरमैन दिलशाद ने अपने उपर हुये हमले को लेकर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन पर नगर पालिका में विधायक ने अपने समर्थकों द्वारा एक साजिश के तहत हमला करवाया। इसकी जितनी निंदा की जाये, वह कम हैं। उन्होंने कड़े लहजे में चेतावनी दी कि आगामी चुनाव में विधायक सरवत करीम असंारी को मंगलौर की जनता सबक सिखायेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक समर्थकों ने पालिका अध्यक्ष के साथ अभद्रता की। पार्टी छोड़ने के सवाल पर चेयरमैन ने कहा कि अभी हमने पार्टी नहीं छोड़ी नहीं हैं, हमने केवल विधायक सरवत करीम अंसारी का साथ छोड़ा हैं।