रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कोतवाली गंगनहर रुड़की पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 926/2022 धारा 2/3 गैगंस्टर एक्ट के इनामी अभियुक्त सुहैल पुत्र नौशाद निवासी तेलीवाला पाडली गुज्जर कोतवाली गंग नहर, अयान पुत्र झ्नाम निवासी तेलीवाला पाडली गुज्जर, जो काफी समय से फ़रार चल रहा था। जिसके चलते एसएसपी हरिद्वार द्वारा उक्त आरोपियों पर 5000/5000 के ईनामी अभियुक्तों को धर दबोचा औऱ पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में वoउoनिo प्रदीप तोमर, स० उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल सीआईयू रविन्द्र खत्री, नितिन कुमार व कांस्टेबल रणवीर सिंह शामिल रहे।