रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नेशनल हाइवे पर शराब के नशे में लाईसेंसी बन्दूक से एक व्यक्ति को घूमना भारी पड़ गया। पुलिस ने शस्त्र लाइसेन्स जब्त कर निरस्त करवाने की कार्यवाही की गई।
बुधवार को नेशनल हाईवे पर शराब के नशे में एक व्यक्ति अपने साथी के साथ लाईसेन्सी बन्दूक के साथ घूम रहा था। जिसकी सूचना आस-पास के लोगों द्वारा थाने पर दी गयी। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर संजय कुमार पुत्र शेर सिह सैनी निवासी सिक्कर मुंडलाना थाना कोतवाली मंगलौर, जो अपने लाईसेन्सी बन्दूक डी0बी0बी0एल0 गन 12 बोर व साथी विनोद पाल के साथ अकारण घुमते हुए व लोगों में भय पैदा करते पाये गये, जिनकी आस-पास के लोगों द्वारा शिकायत की गयी थी, को मौके से बन्दूक डी0बी0बी0एल0 गन 12 बोर को कब्जे में लेकर उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्व शस्त्र अधिनिमय के अन्तर्गत कार्यवाही कर शस्त्र लाईसेन्स के निरस्तिकरण की कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप तोमर, एसआई करम सिंह चैहान, सिपाही महेन्द्र सिंह, हो0गा0 मेघराज शामिल रहे।