रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) प्रदेश में कहीं नौकरी तो कहीं निर्माण कार्यांे में भ्रष्टाचार का खुला बोलबाला हैं। लगातार सामने आ रहे भ्रष्टाचार से भाजपा सरकार की पोल खुल रही हैं। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेन्द्र चैधरी एडवोकेट ने भ्रष्टाचार के मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि हाल ही में विधानसभा में बैकडोर भर्ती का बड़ा खुलासा हुआ था, जिस पर सरकार की जमकर किरकिरी हुई और जीरो टाॅलरेंस का भी खुलासा हुआ। उन्होंने कहा कि हाल ही में टोडा खटका के निकट सोलानी पुल में बड़ा हाॅल बनने से निर्माण कार्य में किये गये भ्रष्टाचार की भी पोल खुली हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर हैं और अधिकारी व जनप्रतिनिधि जमकर जनता के पैसों की बंटरबांट करने में लगे हुये हैं। उन्होंने कहा कि इस पुल व सडक का निर्माण करने वाले ठेकेदार पर भी शासन द्वारा कार्रवाई की जाये, ताकि जनता की गाढ़ी कमाई जनता के विकास में ही खर्च हो सके और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकेदार को सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि इस पुल निर्माण में जो अनियमित्ता सामने आई हैं, वह बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा करती हैं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े निर्माण कार्य में ऐसी लापरवाही करना शर्मनाक हैं। साथ ही आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए भी यह पुल किसी खतरे से कम नहीं हैं। यहां कोई भी हादसा हो सकता हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share