रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के जिला युवा अधिकारी रविंद्र सिंह के तत्वाधान में दुर्गागढ़ मैदान में ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ठाकुर नेत्रपाल सिंह चैहान गन्ना डायरेक्टर गन्ना समिति द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए जिपं सदस्य जयंत चैहान ने खेल का महत्व बताया और कहा कि युवा कैसे खेल के माध्यम से विभिन्न नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बताया कि खेलने से स्वास्थ्य के साथ-साथ मस्तिष्क का विकास भी होता है। उन्होंने आजकल की समस्याओं को देखते हुए सभी युवाओं को बताया कि डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए हमें रोजाना कम से कम एक घंटा खेल को देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन दुर्गागढ़ यूथ क्लब अध्यक्ष अंकुल कुमार द्वारा किया गया। ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग व बालिका वर्ग के लिए कबड्डी, बालक वर्ग वाॅलीबाल, बालक व बालिका वर्ग लंबी कूद, बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ व बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिताएं की गई। कार्यक्रम के दौरान भगत सिंह यूथ क्लब अध्यक्ष दीपक कुमार, कैप्टन उमा व मीनाक्षी, विनय कुमार, सचिन कुमार, राजन, वीरेंद्र, मोहित आदि मौजूद रहे। 400 मीटर दौड़ में प्रथम कुमारी रिंकी, द्वितीय प्राची व तृतीय स्थान पर अंजली रही। 800 मीटर में अर्जुन प्रथम, राजन द्वितीय व तृतीय स्थान पर आर्यन रहा। कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 प्रतिभागी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share