रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) उत्तराखड के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत आज मंगलौर स्थित महाविद्यालय में पहंुचे, जहां उन्होंने 5 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का आयोजन महामण्डलेश्वर मैत्रेयी गिरी महाराज की अध्यक्षता में किया गया। डाॅ. धन सिंह रावत ने सरकार की नीतियों के बारे में छात्रों को रुबरू कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बालिका शिक्षा पर ध्यान दे रही हैं। कक्षा-1 से इंटर तक की छात्राओं की शिक्षा निःशुल्क हैं और आने वाले समय में किताबें भी निःशुल्क दी जायेगी। उन्होंने घोषणा की कि यदि यहां अधिक भूमि उपलब्ध हुई, तो महाविद्यालय का उच्चीकरण करते हुए पीजी कक्षाएं संचालित की जायेंगी और सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए दिये जायेंगे। इससे पूर्व काॅलेज के प्राचार्य व विधायक सरवत करीम अंसारी आदि गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। वहीं केवल कन्या पाठशाला में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति की हैल्थ आईडी बनायेगी, जिसका नाम ‘आभा’ रखा गया हैं। यह एक करोड़ 25 लाख लोगों की बनेगी। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी उस आईडी में रखी जायेगी और तमाम तरह की जानकारी उपलब्ध रहेगी तथा अस्पतालों में भीड़ नहीं लगेगी। उन्होंने कन्या पाठशाला इंटर कालेज प्रबन्धन की जमकर प्रशंसा की। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में एमबीबीएस डाॅक्टरों की कमी को दूर किया जायेगा। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस दौरान कन्या पाठशाला इंटर काॅलेज में मां सरस्वती की मूर्ति भी स्थापित की गई। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन दिलशाद अली, काॅलेज प्रबन्धक डाॅ. रविन्द्र कपूर, कार्यवाहक प्रधानाचार्या डाॅ. दीपिका, नगर मण्डल अध्यक्ष अंकित कपूर, चेयरमैन प्रदीप चैधरी, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंधू, नागेन्द्र मास्टर, चेयरमैन डाॅ. मधु, पवन तोमर, जमीर हसन, अनीस गौड़, सुधीर त्यागी, प्रमोद कुमार गोयल, आर.डी. कपूर, डाॅ. सत्यवीर, पंकज कुमार, मनोज शर्मा, प्रेम चंद अग्रवाल, विकास चैधरी, अंकुर चैधरी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share