रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आरएनआई इंटर काॅलेज भगवानपुर में अपर निदेशक शिक्षा विभाग डाॅ. आकाश सारस्वत ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काॅलेज की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्य डाॅ. शर्मा ‘आर्य’ एवं शिक्षकों से काॅलेज में शिक्षण व्यवस्था पर चर्चा की। डाॅ. सारस्वत ने कहा कि सरकार का लगातार प्रयास है कि सभी बच्चों को बेहतर वातावरण में अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले। साथ ही कहा कि शासन का पूरा सहयोग विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण बनाने में रहता हैं। इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्य डाॅ. अशोक शर्मा ‘आर्य’ ने डाॅ. सारस्वत को प्रतीक चिन्ह देकर सममानित करते हुए कहा कि पूरे विद्यालय प्रशासन व शिक्षकों का सदैव प्रयास रहता है कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले। साथ ही कहा कि विद्यालयों को पढ़ाई के लिए उत्तम वातावरण व सभी सुविध मिले। इस अवसर पर राजकुमार सैनी, संकुल प्रभारी फातिमा, ऋषिपाल सैनी, आलोक कण्डवाल, राजीव सैनी, नवीन शरण आदि भी मौजूद रहे।