रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रामनगर स्थित नई कचहरी गुरूद्वारा के निकट एक निजी अस्पताल में काम करने वाली दो महिला नर्सो ने अस्पताल के चिकित्सक एवं स्टाफ के एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया। आरोप लगाने वाली दो महिला नर्सों ने बताया कि अस्पताल का चिकित्सक उनके साथ फोन पर अश्लील हरकत करता हैं और अपने से मिलने-जुलने के लिए दबाव डालता हैं। जिसे लेकर वह कई बार उसे मना कर चुकी हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उक्त तथाकथित चिकित्सक रात को फोन पर बातें करता हैं और मिलने का दबाव डालता हैं। महिला नर्सों ने इसकी जानकाीर अपने परिजनों को दी और आज उनके परिजनों ने मु.नगर से रुड़की पहंुचकर अस्पताल में हंगामा किया। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची पुलिस ने दोनों महिला नर्सों को थाने लाकर पूछताछ की। कोतवाल एश्वर्य पाल ने बताया कि एक निजी अस्पताल का मामला कोतवाली में आया हैं। यदि इस मामले में सच्चाई मिली, तो महिलाओं की तहरीर पर चिकित्सक व उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।