कलियर। ( आयुष गुप्ता ) क्षेत्र के मेहवड़ कला गांव में संस्था ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन हैप्पी होराइजन ट्रस्ट के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के ऊपर नियमित तौर पर कार्य करेगी। ग्रीन ड्रीम का मुख्य उद्देश्य कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन पर कार्य करना है। ल्यूमिनस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ट्रेनर सिद्धार्थ ने छात्रों को जानकारी देते हुये कहा कि संस्था ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन ओर हैप्पी होराइजन ट्रस्ट के साथ मिलकर क्षेत्र के मेहवड़ कला गांव में ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ने से धरती पर जो संकट बढ़ रहा है, उसको रोकने के लिए युवा पीढ़ी को तैयार करना संस्था के मुख्य लक्ष्यों में से एक है। यह संस्थान ल्यूमिनस के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व यानी काॅरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और तमिलनाडु में भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन ने हैप्पी होराइजन ट्रस्ट साथ मिलकर लैंप प्रोग्राम के चयनित 50 छात्रों के साथ इस कार्यशाला में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया। इस अवसर पर ग्रीन ड्रीम फाउंडेशन की ओर से सिद्धार्थ, श्वेता, अदिति, सुरभी एवं हैप्पी होराइजन ट्रस्ट की तरफ से कुलदीप सैनी, नीलम सैनी मौजूद रहे।