रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज गन्ना परिषद के अधिकारियों ने बेहडेकी सैदाबाद गांव में आदेश त्यागी के आवास पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान किसानों को गन्ने की नई-नई उन्नत बीजों के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई तथा बताया कि किसान अपने गन्ने का रख-रखाव कर दुगना लाभ ले सकते हैं। इस दौरान सीडीआई सियानंद ने कहा कि गन्ना परिषद किसानों के आवास पर गांव-गांव जाकर जागृत करने का काम कर रही हैं। किसानों को चाहिए कि वह इस प्रकार की गोष्ठी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और जानकारी साझा करें। ताकि आने वाले समय में उन्हें इसका लाभ मिल सके। वहीं स्थानीय किसानों ने समिति के अधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट किया और उनके द्वारा दी जा रही जानकारी किसानों के लिए बेहद लाभकारी बताई तथा इस पर सभी ने अमल करने का भरोसा दिया। इस मौके पर सुनील कुमार, राम किशोर सिंह, गंभीर सिंह, बृजवीर सिंह, फूल सिंह, सीडीआई राजेश कुमार सकलानी, अमित कुमार सैनी के साथ ही किसान रमेश चंद त्यागी, मुकेश त्यागी, सतीश कुमार, अनिल कुमार, बिनेश कुमार, सत्यपाल, साधूराम, सुरेन्द्र कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।