रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इकबालपुर शुगर मिल द्वारा भारी इंडेंट काट देने के कारण रविवार शाम को नारसन-पुहाना हाईवे मार्ग पर जाम लग गया। बड़ी संख्या में गन्ने से लदी टैªक्टर-बोग्गी सड़क पर खड़ी हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी लोगों ने बताया कि रविवार की शाम को सड़क पर गन्ने से लदे वाहन खड़े हो गये, जिसके कारण सड़क से निकलना लोगों के लिए दुश्वार हो गया। दरअसल मिल प्रबन्धन द्वारा पुलिस चैकी के पीछे गन्ने का यार्ड बनाया गया हैं और उसके भर जाने के बाद किसान अपने वाहनों को सडक पर खड़ा कर देते हैं, जिससे आने-जाने में लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। अक्सर इस प्रकार की समस्या गन्ना सीजन में सामने आती हैं। वहीं रेलवे फाटक भी घंटों-घंटों बंद रहता हैं और आवागमन बाधित होता हैं। कई बार देखा गया है कि एम्बुलेंस भी यहां जाम में फंस जाती हैं, जिससे मरीज की जान जाने का खतरा बना रहता हैं। इस संबंध में मिल प्रबन्धन बेहद लापरवाह दिखाई दे रहा हैं। कई बार वाहन चालकों को दूसरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता हैं। हालांकि बुधवार को मिल प्रबन्धन ने अपने रवैये में तब्दीली की और गन्ने से भरी टैªक्टर-बोग्गियों को यार्ड में खड़ा करवाया तथा सड़क को खाली रखा। रविवार शाम को इकबालपुर चैकी पुलिस भी व्यवस्था सुधारने में लगी रही। वहीं झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि सड़क पर किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस सड़क से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं तथा इकबालपुर के नजदीक औद्योगिक क्षेत्र भी हैं, जहां बड़ी संख्या में कंपनी लगी हुई हैं और वहां वाहनों का आना-जाना अक्सर लगा रहता हैं। सड़क पर लगने वाले जाम को लेकर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share