रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार जनपद में बढ़ते अपराधों की रोकथाम, नियंत्रण व सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संदिग्ध वाहनों की चैकिंग हेतू टीमें गठित की गई। मंगलवार को पुलिस टीम नहर पटरी पर चैकिंग अभियान चलाये हुये थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को चैकिंग के लिए रोका, जिन्होंने अपना नाम अनुज पण्डित पुत्र अशोक शर्मा (26) निवासी संजय गांधी काॅलोनी मकतूलपुरी व खालिद पुत्र हनीफ (35) निवासी पाडली गुर्जर तेल्लीवाला बताया। जिनके कब्जे से थाना गंगनहर क्षेत्र से चोरी हुई एक मोटरसाईकिल बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उक्त बाईक को उन्होंने 4 नवंबर को सिंचाई विभाग काॅलोनी से चोरी किया था। इस चोरी की बाईक को बेचने के लिए मुकीम कबाड़ी के गोदाम पर जा रहे थे। तभी वह पुलिस द्वारा पकड़े गये। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मुकीम के गोदाम पर छापा मारा और अभियुक्त मुकीम को भी गिरफ्तार कर लिया। मुकीम की निशानदेही पर पुलिस ने वाहन व वाहनों के पाटर््स भी बरामद किये। पुलिस पूछताछ में मुकीम ने बताया कि वह पिछले एक साल से कबाड़ी का काम कर रहा हैं तथा अपने साथी सद्दाम निवासी मंगलौर के साथ मिलकर चोरी के दुपहिया वाहनों को खरीद कर उनको अलग-अलग पार्ट्स में खोलकर राणा स्टील फैक्ट्री लण्ढौरा में स्क्रैब के रुप में बेच देते हैं। प्रकाश में आये सद्दाम की तलाश की जा रही हैं। सीओ रुड़की व प्रभारी निरीक्षक गंगनहर एश्वर्य पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्तों से वाहनों व काटे गये पार्ट्स के सामान को बरामद कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल, एसएसआई धर्मेन्द्र राठी, एसआई संदीप चैहान, एसआई अनिल बिष्ट, एसआई विक्रम सिंह, एसआई नवीन कुमार, सिपाही इसरार, विनोद बथत्र्वाल, सुमन, रणबीर, बलबीर शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share