रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की 11 वर्षीय नाबालिक किशोरी ने गांव के ही युवक पर घर में घुसकर बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगाया। नाबालिक के परिजन झबरेड़ा थाने में पहंुचे और आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। झबरेड़ा पुलिस ने बताया कि 7 नंवबर को नाबालिक अपने घर में अकेली थी। घर के सभी लोग काम के लिए बाहर गये हुये थे। इसी दौरान गांव का एक युवक दीवार कूदकर घर में घुस आया और युवती से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। परिजन जब काम करने के बाद घर आये, तो पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के बारे में उन्हें बताया। जिसके बाद परिजन थाने पर पहंुचे, जहां पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया तथा नाबालिक को मैडिकल के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी अभिषेक (22) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।