रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) लण्ढौरा क्षेत्र के गाधारौना में तीन दिन पहले टैªक्टर से सामान चोरी के शक में दो पक्षों में हुये विवाद में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से अस्पताल के चिकित्सकों ने एक की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रुड़की क्षेत्र के गाधारोना गांव में तीन दिन पहले कमल गिरी नामक ग्रामीण के टैªक्टर से कुछ सामान चोरी हो गया था। जिसे लेकर उन्हें गांव के ही कुछ लोगों पर शक था। वहीं सोमवार को इसी बात को लेकर गांव के ही कर्णपाल पुरी, पप्पू, ब्रह्मपाल व कमल के साथ उनकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमंे दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये। जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल प्रीतम गिरी की हालत गंभीर मानते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई। घायलों के नाम प्रीतम गिरी, राजू गिरी व अंकुर गिरी बताये गये हैं। साथ ही दूसरे पक्ष का एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया हैं।