रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इकबालपुर शुगर मिल में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना समिति के अधिकारियो की टीम पहुंची। मिल प्रबन्धन ने जल्द भुगतान देने का आश्वासन दिया। वही उन्नत किस्म के नए गन्ना बीज एक सप्ताह में उपल्ब्ध करवाने को कहा।
गन्ना समिति के डिप्टी प्रदीप वर्मा की अगुवाई में अधिकारियो की टीम ने मिल मिल प्रबन्धन से कहा कि किसानांे का बकाया भुगतान तुरन्त दिया जाए। मिल का पेराई सत्र शुरू होने वाला है। सत्र चालू होने से पहले पिछले वर्ष का पूरा भुगतान होना चाहिए। इसके साथ ही किसानी को नई प्रजाति के उन्नत गन्ना बीज किसानी को उपल्ब्ध करवाये जाए। एससीडीआई प्रदीप वर्मा ने कहा कि किसानों को समिति के माध्यम से गन्ने की उन्नत नई किस्म सीओएस 13235, व 14201 उपल्ब्ध कारवाई जा रही है। मिल प्रबन्धन को चयनित किसानों की सूची जल्द से जल्द गन्ना समिति को सौंपनी होगी। इकबलपुर शुगर मिल के गन्ना प्रबंधक शिव कुमार सिसोदिया ने बताया कि किसानो को एक-एक बीघा का टिशू कल्चर वाला नया बीज उपल्ब्ध करवाया जायेगा। किसानो को प्रति पौध 15 रुपया देना होगा। टिशू कल्चर से गन्ना उगाने वाले किसानो को बाद में सब्सिडी भी मिलेगी और उनका तेयार गन्ना अगले वर्ष दूसरे किसानो को बीज के लिए नगद भुगतान में दिया जायेगा। गन्ना समिति की टीम में नोडल अधिकारी सियानन्द सोलंकी, राहुल व अशोक आदि मौजूद रहे।