रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस उप-महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा पुलिस उप- महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की/नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वायड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा -निर्देशन में गौकशी टीम को भगवानपुर में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि मक्खनपुर गांव में मोहतसीन उर्फ भोटा द्वारा अपनी मीट की दुकान पर भैंस के मीट की आड़ में गौ मांस बेचा जा रहा है। सूचना पर भगवानपुर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल के रुप में कांस्टेबल हरदयाल, होमगार्ड जितेंद्र को लिया गया तथा मुखबिर के बताए अनुसार मक्खनपुर स्थित दुकान पर दबिश दी गई, तो मौके से दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल यूके17एच3711 व एक प्लास्टिक के कट्टे में गौ मांस को छोड़कर गलियों में भागते हुए दिखाई दिए तथा मौके से एक अभियुक्त मोहसीन उर्फ भोटा पुत्र वहीद (52) निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से लगभग 87 किलोग्राम गौ मांस, गोकशी उपकरण दो लोहे की छुरी, दो लोहे कुल्हाड़ी, एक लोहे का चापड, एक लकड़ी का गुटका, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा फरार अभियुक्त आरिफ का छूटा हुआ एमआई रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति से दुकान का लाइसेंस व बिल तलब किया गया, तो दिखाने में नाकाम रहा। पूछताछ में बताया कि वह यहां मक्खनपुर स्थित अपनी दुकान पर भैंस के मीट की आड़ में गाय का मांस बेचता हैं। हाल ही में दो व्यक्ति, जो मौके से फरार हुये हैं, आरिफ पुत्र जाहिद निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल तथा तसव्वुर पुत्र नवाब निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर द्वारा ही यह गौ मांस चांदपुर गांव से बिक्री हेतु लाया गया था। मौके पर स्थानीय पशु चिकित्सक को बुलाकर गौ मांस का निरीक्षण कराया गया तथा बतौर नमूना सैंपल लेकर शेष गौ मांस को घटनास्थल के निकट ही नष्ट किया गया। मौके से गिरफ्तार अभियुक्त एवं फरार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाने पर धारा 5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। जबकि फरार अभियुक्तगण की तलाश जारी हैं। गोवंश टीम में उ0नि0 आशीष कुमार, उ0नि0 शरद सिंह, सिपाही राजेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, सुनील सैनी, प्रवीण सैनी व थाने के सिपाही हरदयाल सिंह पंवार व होमगार्ड जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।