रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर निवादा के कुछ लड़कों द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्रों को लहराने और प्रदर्शन करने के फोटो और वीडियो वायरल किये थे। जिनके वायरल होने की खबर की वास्तविकता जानने और आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा थानाध्यक्ष कलियर के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने जांच के बाद शुभम पुत्र मांगेराम (22) निवासी ग्राम हबीबपुर निवादा थाना कलियर के कब्जे से एक देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस, मोनी कुमार पुत्र चन्द्रपाल (20) निवासी उपरोक्त के कब्जे से 1 तमंचा मय 1 अदद जिन्दा कारतूस, अक्षय कुमार पुत्र अमर सिंह (21) निवासी उपरोक्त के कब्जे से एक रिवॉल्वर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, एसआई नरेन्द्र सिंह, सिपाही अरविंद तोमर, राकेश कुमार, आबिद अली, महिला सिपाही मनीषा शामिल रहे।