रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आगामी 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘हिंदुत्व’ को लेकर सुदर्शन न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार अमित चौहान के नेतृत्व में राष्ट्रवादी लोगों की एक बैठक रुड़की के न्यू गंगा एन्कलेव में आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच सहित कई राष्ट्रवादी संगठनों के लोग व साधू संत मौजूद रहे। अमित चौहान ने बताया के सुदर्शन न्यूज उन सभी मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करता है, जो राष्ट्रहित में हो, सुदर्शन न्यूज पिछले 17 सालों से राष्ट्रहित सर्वोपरि का स्लोगन लिए निरन्तर गतिमान है। सुदर्शन न्यूज के कई अहम मुद्दों पर सरकारों ने भी अपनी मुहर लगाई है। हाल ही में बैन हुए पीएफआई को लेकर भी सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके ने अपनी आवाज तथ्यों के आधार पर बुलंद की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए सरकार ने पीएफआई संगठन पर प्रतिबंद लगा दिया। अगर ऐसे में बात भारतीय सिनेमा में आए बदलाव की हो, तो भला कोई भी राष्ट्रवादी फिल्म निर्देशक सुदर्शन को कैसे भूल सकता है। उन्होंने आगे बताया कि पूर्व में जब ‘द् कश्मीर फाइल्स’ से अनुपम खैर, विवेक अग्निहोत्री व उनकी टीम सुदर्शन मुख्यालय आयी थी, तो बॉलीवुड को उसकी असली पहचान, जोकि भारतीय सिनेमा से है, वो सुदर्शन न्यूज के जनसंवाद कार्यक्रम में ही प्रमुखता से सभी के सामने उजागर हुई थी। ‘द् कन्वर्जन मेजर’ जैसी अनेको फिल्मो के बाद एक नई फिल्म हिंदुत्व की टीम कल 4 बजे सुदर्शन मुख्यालय नोयडा पहुँच रही है। हम सभी को इस फिल्म को अपने अपने स्तर से ‘द् कश्मीर’ जैसी विजय दिलानी है, जो भी राष्ट्रविरोधी ताकते इस फिल्म का विरोध कर रही है, उन्हें उनकी ओकात दिखानी है।