रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जिला पंचायत के चुनाव में जहां बड़े-बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी, वहीं इस चुनाव में जिपं सीट चन्द्रपुरी बांगर से राजपा प्रत्याशी श्रीमति सविता पत्नि रवि पाल सैनी 263 वोटों से निर्दलीय प्रत्याशी रणबीर को हराकर भाजपा व कांग्रेस को पीछे छोड़ जीत दर्ज की। वहीं कुड़ी हबीबपुर जिपं सीट पर भी राजपा ; राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी ‘सत्य’ प्रत्याशी सोनी वाल्मीकि भाजपा-कांग्रेस को पछाड़कर दूसरे स्थान पर रही। जबकि निरंजनपुर जिपं सीट पर भी राजपा प्रत्याशी आर्य प्रभात सैनी ने भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के भाई विजय कुमार उर्पु नीटी को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा भिक्कमपुर जिपं सीट से राजपा प्रत्याशी सूर्यकांत सैनी कंाग्रेस को छोड़कर तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा आदर्श टिहरी नगर में भी राजपा प्रत्याशी श्रीमति सुशीला चौहान भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों को पछाड़कर तीसरे नंबर पर रही।