रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आगामी 26 सितंबर को मतदान को लेकर भगवानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पीएसी व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला जा रहा हैं। आज इसी कड़ी में भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अकबरपुर कालसो, ग्राम हल्लू माजरा, ग्राम सिकरोड़ा, ग्राम खेलडी, ग्राम इनायतपुर, ग्राम इब्राहिमपुर, ग्राम मानूबास, ग्राम टकाभरी, ग्राम झिडियान ग्रन्ट, ग्राम लालवाला, ग्राम दादूबास, टांडा झिड़ियान ग्रन्ट, ग्राम छोटी लामग्रन्ट, ग्राम बड़ी लामग्रन्ट आदि क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी/विडियोग्राफी बनायी गयी तथा फ्लैग मार्च के दौरान सभी पार्टियों के प्रत्याशी क्षेत्र की जनता को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से कराने की अपील की गयी।