रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोटवाल आलमपुर जिपं सीट-32 से आजाद समाज पार्टी समर्थित प्रत्याशी मास्टर चन्दन सिंह के कार्यालय का भीम आर्मी सुप्रीमो चन्द्रशेखर रावण ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मास्टर चन्दन सिंह एक पढ़े-लिखे, युवा, ईमानदार, प्रतिभावान और अच्छी छवि के प्रत्याशी हैं। उन्हें भारी मतों से जिताकर जिला पंचायत में भेजें, ताकि इस क्षेत्र का चहंुमुखी विकास हो सके। इस दौरान उन्होंने भाजपा, कांग्रेस व बसपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि इन दलों के बहकावे में न आये और एक-एक वोट मास्टर चन्दन सिंह के पक्ष में जाना चाहिए। तभी आपकी ताकत बढ़ेगी और जनता के काम भी होंगे। इससे पूर्व उनका समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में आजाद समाज पार्टी की सरकार आई, तो विकास कार्य और गति से होंगे। वहीं मास्टर चन्दन सिंह ने भी सभी लोगों से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।