रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रा.उ.मा.वि. बिझौली में हिन्दी दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान वृक्षारोपण, बाल प्रतियोगिता एवं लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में निकिता प्रथम, अतुल द्वितीय व अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिन्दी पर कविता वाचान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कक्षा-9 की छात्रा निकिता ने ‘हिन्दी हूं, भारत की भाषा जिंदी हूं, पर बड़ी ही सुंदर कविता सुनाई। जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक अशोक पाल सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को हिन्दी के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा हैं और सभी कार्य हिन्दी में ही होना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य नीरज नैथानी, डॉ. कमलकांत बरवा, मोहर सिंह, सुधीर सैनी, नरेन्द्र, अभिषेक, नावेद, लक्ष्य आदि ने भी अपने विचार रखें।