रुड़की। ( आयुष गगुप्ता ) मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। सड़क हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया और उसकी दादी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया गया है। वहीं, मृतका के पिता के पैर में चोट आई है, जिसका इलाज रुद्रपुर में ही चल रहा है। घटना उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई।
जानकारी के मुताबिक, पप्पू अपनी बेटी और मां के साथ बाइक पर शाहजहांपुर गया हुआ था, वहीं से लौटते समय ये हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि जैसे ही पप्पू बिगवाड़ा चौकी क्षेत्र में पहुंचा तभी राधा स्वामी सत्संग के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मुन्नी देवी और उसकी पोती सोनी ट्रक की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें हॉस्पिटल लेकर गई, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही बेटी सोनी दम तोड़ दिया। वहीं, दादी मुन्नी देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर हल्द्वानी रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर और चालक को हिरासत में ले लिया है।