रुड़की। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के नव-निर्वाचित अध्यक्ष शादब शम्स द्वारा विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पिरान कलियर के बारे बेहद निंदनीय ब्यान दिया हैं, जिसमे उन्होंने पिरान कलियर को मानव तस्करी, वेश्याव्रती के बड़े अपराधों का अड्डा बताने की कोशिश की है। दुःख की बात ये है कि अपने ब्यान में पिरान कलियर को मानव तस्करी जैसे अपराधों की जानकारी सरकार और शासन को पहले से होना बताया जा रहा हैं। अब सवाल ये है कि यदि उनके अनुसार सरकार को पिरान कलियर में मानव तस्करी, वेश्याव्रती के अड्डों की जानकारी थी, तो क्या सरकार और शादाब शम्स स्वयं को अध्यक्ष बनाये जाने तक इस मानव तस्करी जैसे अपराध पर जान-बूझकर मौन थे। पिरान कलियर उत्तराखण्ड राज्य का चारांे धामांे के समान ही विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं, जहाँ सभी धर्म समाज के आस्थावानांे की आस्था जुडी हुई हैं। इस तरह के बेतुके और निंदनीय ब्यान से पूरी दुनिया में पिरान कलियर में आस्था रखने वाले आस्थावानों की आस्था को चोट पहुँचती हैं। अगर किसी भी प्रकार के ऐसे अपराध उन्हें नजर आ रहे हैं, तो हम सब मिलकर आस्था की इस नगरी पिरान कलियर के इन अपराधों को रोकने की रणनीति बनाने में साथ है। लेकिन इस तरह के बेतुके ब्यान को बर्दास्त नही किया जायेगा।