रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर सकल जैन समाज द्वारा अनंत चतुर्थदशी क्षमावाणी महापर्व के मौके पर गजस शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए महामंत्री दिगंबर जैन समाज देहरादून, राजेश जैन ने बताया कि यह शोभायात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती हैं। भगवान आदिनाथ की शोभायात्रा झबरेड़ा में बैंडबाजों व ढोल-नगाड़े बजाकर निकाली गई। इस मौके पर प्रद्युम्न जैन ने बताया कि भगवान महावीर ने जीवों पर दया करने का पाठ पढ़ाया। जैन समाज उनके पद्चिन्हों पर चलकर दुनिया को अहिंसा परमो धर्मा की प्रेरणा दे रहा हैं। इस मौके पर विधायक वीरेन्द्र जाती ने कहा कि जैन समाज से हमें जीओ और जीने दो की शिक्षा लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान आदिनाथ की मूर्ति को गजरथ पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाओं व पुरूषों ने नृत्य भी किया। शोभायात्रा सम्पन्न होने के बाद इस मूर्ति का जलाभिषेक पवित्र जल से मंदिर में किया जायेगा। यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न मौहल्लों से होकर गुजरी। शोभायात्रा का कस्बे में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने बताया कि भगवान आदिनाथ ने ही वाणिज्य, कृषि आदि की व्यवस्था कराई थी। वह जैन धर्म के बड़े समाज सुधारक और संस्थापक थे। इस मौके पर अशोक जैन, रजनीश जैन, अनिल जैन, संजय जैन, बंटी, पंकज जैन, सचिन जैन, राहुल, गर्ग, मुकेश जैन, अतुल जैन समेत बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। शोभायात्रा में देहरादून, सहारनपुर, मु.नगर, रामपुर, रुड़की समेत अनेक स्थानों से जैन समाज के लोग बड़ी संख्या मंे पहंुचे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share