रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज ग्राम भौंरी मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मवीर यादव एवं बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर सलमा मलिक मौजूद रही। बाल विकास अधिकारी द्वारा प्रथम बार गर्भवति हुई महिला को अच्छा स्वास्थ्य और अच्छे खान-पान देने के लिए सरकार द्वारा किश्तों में सहायता राशि दी जा रही है, जिससे आप ओर आपका आने वाला शिशु स्वस्थ रहे। इसीलिए प्रदेश में मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है। प्रथम गर्भवति महिला को अपने क्षेत्र की आंगनबाडी से मिलकर इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए एवं गर्भवति महिला को अपनी निरंतर जाँच कराने के बारे मंे एवं पौष्टिक तत्वों से युक्त आहार की जानकारी प्रदान की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा गर्भवति महिलाओं को समझाया गया कि जन्म के तुरन्त बाद बच्चे को माँ का गाढा पीला दूध अवश्य पिलाए। मां के दूध में इतना पानी होता है, की जो भीषण गर्मी में भी बच्चे मंे पानी की कमी नही होने देता। कार्यक्रम में मानसी कार्यकत्री, मो. तालिब आंगनबाडी कार्यकत्री, रीना सैनी, ममता सैनी, जोनी सैनी, संजीता सैनी, नफीसा बानो, हदीसा, सपना सैनी, सीमा, रुबी, मंजू, ललिता समेत समस्त सहायिकाए मौजूद रही।