रुड़की।  ( बबलू सैनी ) देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, बीईजी एंड सी रुड़की में शिक्षक दिवस धूमधाम तथा गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य वी.के. त्यागी, उप-प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह के साथ शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शिक्षक बने कक्षा बारहवीं के छात्रों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्राचार्य वी0के0 त्यागी ने कहा कि बच्चों को अपने शिक्षको के प्रति सम्मान होना चाहिए। शिक्षक छात्रों को अपने बच्चे के रुप में प्यार करते है। शिक्षक छात्रों में भेदभाव नहीं करते और सभी छात्रों पर ध्यान देते है। हमारे शिक्षक हमारे पूरे भविष्य को उज्ज्वल और सफल बनाने की जिम्मेदारी लेते है। शिक्षक दिवस पर विद्यालय की प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती राखी दायमा को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय तथा दिव्य हिमगिरी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हाथों ‘टीचर ऑफ द् इयर- 2022’ से सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार ने बधाई और शुभकामनाएं दी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक अरुण कुमार ने विद्यालय आकर शिक्षकों के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस की बधाई दी। कक्षा बारहवीं के छात्रों ने शिक्षकों की भूमिका निभायी तथा आज के अपने शिक्षण कार्य के अनुभव साझा किये। कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं के मोहम्मद सुहैल अब्बासी तथा अब्दुल अंसारी ने किया। उप-प्राचार्या श्रीमती अंजू सिंह ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में ज्ञान प्रदान करने के साथ साथ जीवन को एक दिशा भी देते है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share