रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आबकारी विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही का एक ओर नमूना सामने आया, जहां अवैध रूप से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की सप्लाई का जखीरा झबरेडा पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।
बताया गया है कि झबरेड़ा पुलिस ने रात्रि में अवैध शराब की तस्करी हेतु चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। मुखबिर की सूचना पर झबरेड़ा पुलिस मानकपुर बायपास रोड पर पहुंची, जहां उन्हें सहारनपुर की ओर से आता हुआ एक आईसर ट्रक दिखाई दिया, जिसे रोककर पुलिस टीम ने चेकिंग की और चालक व परिचालक से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना नाम मनोज उर्फ मोनू पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम गढोला थाना गागलहेड़ी सहारनपुर व हेल्पर अंकित पुत्र किरण सिंह निवासी सालौर थाना किठौर मेरठ बताया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से 240 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब की पेटियां चंडीगढ़ में उनके अन्य साथियों द्वारा इकट्ठा करके हम लोगों को दी गई। जिसका हम लोग फर्जी ई-वे बिल अपने पास रखते हैं। ताकि इस गाड़ी को कोई अधिकारी चेकिंग में ना रोके। इसके अलावा ट्रक में प्लास्टिक स्क्रैप भरा हुआ था, जिसके अंदर बीच में शराब की पेटियां छुपा कर रखी थी। यह शराब की पेटियां हमें हरिद्वार में प्रवेश नाम के व्यक्ति को सप्लाई करनी थी। वही हमें बताता था कि यह शराब कहां पहुंचानी है। पूछताछ के बाद पुलिस ने धारा 60, 72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पुलिस ने बताया कि 240 पेटी अंग्रेजी शराब की चंडीगढ़ मार्का की बरामद की है। जिनकी अनुमानित लागत करीब 14 लाख है। उधर आबकारी अधिकारियों की काफी किरकिरी हुई है।