रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा में दो समुदाय के बीच बढ़ रहे विवाद को लेकर पुलिस बेहद गंभीर दिखाई दे रही हैं और इसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने आज भारी पुलिस बल के साथ कस्बे के विभिन्न मौहल्लों से एक फ्लैग मार्च निकाला। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस के उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, प्रभारी निरीक्षक मंगलौर राजीव रौथाण, प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर अमरजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की देवेन्द्र सिंह चौहान, थानाध्यक्ष कलियर मनोहर सिंह भंडारी, आईआरबी/पीएसी आदि ने पुलिस बल के साथ बिजली घर तिराहा, मौहल्ला तेलियान, नूर बस्ती, मौहल्ला खंदक, होली चौक, मौहल्ला शिव विहार, गढ़ी बहार, शिवचौक, अमर जवान चौक समेत कस्बे के विभिन्न मार्गो पर फ्लैग मार्च किया। जिसकी ड्रोन द्वारा कस्बा क्षेत्र की छतों व मार्गों की भी निगरानी की गई। मीडिया से बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि कस्बे का माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। आज यहां शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मार्च पास्ट निकाला गया।