रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज भाजपा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने लाठरदेवा हुण स्थित प्राचीन मंदिर में पहंुचकर प्रसाद चढ़ाया और देश-प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। गणेश चतुर्थी पर उनके द्वारा यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हलवे का प्रसाद सभी श्रद्धालुओं को बांटा गया। जैसे ही प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल लाठरदेवा हुण गांव में पहंुचे, तो वहां उनका कश्यप समाज ने फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए देशराज कर्णवाल ने कहा कि भगवान श्रीगणेश सभी के दुःखों को हरने वाले हैं। देश में अमन-शांति रहे, ऐसी उन्होंने भगवान श्रीगणेश से प्रार्थना की। इस मौके पर पूर्व मंत्री नेपाल कश्यप, महेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, ओमवीर सिंह, अजय कश्यप, अमित कश्यप, सचिन कश्यप, सतवीर कश्यप समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।