रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक एवं समाजसेवी वैद्य टेक वल्लभ के कैंप कार्यालय सिविल लाइन जादूगर रोड पर कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु निशुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और बूस्टर डोज आमजन को लगाई गई। इस सुविधा शिविर का लाभ आम लोगों ने उठाते हुए राहत महसूस की। इस अवसर पर वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि मानवता व राष्ट्रभक्ति इसी में है कि हम प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में सहयोग करें और जितना हो सके आमजन को इस बीमारी से सुरक्षित करें। पिछले वर्ष भी यही टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया था और आज पुनः आयोजित किया गया है ताकि कोई भी लोग टीकाकरण से छूट न जाए और यह नाग किसी और को न डस ले। हम सभी का कर्तव्य है कि इस पवित्र कार्य में भागीदार बने। उप जिला चिकित्सालय रुड़की की ओर से टीम में प्रियांशी शर्मा, अंजलि गंगवाल और विश्वास चौधरी ने टीकाकरण किया। इस अवसर पर प्रभजोत सिंह नामधारी, चौ. सुभाष नंबरदार, संदीप भाटी, ललित कालरा, लखबीर सिंह आदि ने सहयोग किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share