रुड़की। ( बबलू सैनी ) उत्तराखण्ड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सह-प्रभारी रेखा अरूण वर्मा द्वारा झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया तथा आशा जताई कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सह-प्रभारी रेखा अरूण वर्मा द्वारा उन्हें पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने प्रदेश नेतृत्व के साथ ही उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और सह-प्रभारी का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, वह उसका पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निवर्हन करते हुए पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे। सनद रहे कि पार्टी द्वारा पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल का विशेष परिस्थितियों में झबरेड़ा सीट से टिकट काट दिया गया था और उनके स्थान पर बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया गया था। जिसके कारण पार्टी को यहां हार का मुंह देखना पड़ा था। यदि पार्टी देशराज कर्णवाल पर भरोसा करती, तो निश्चिित रुप से यह सीट भाजपा की झोली में जाती, पर ऐसा नहीं हो पाया। इसके बावजूद भी विधायक देशराज कर्णवाल लगातार पार्टी हित में जोर-शोर से काम करते रहे और अब उन्हंें बतौर ईनाम प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया गया। उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपाईयों में खुशी की लहर हैं। बाद में मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गई।