रुड़की। ( बबलू सैनी ) मंगलवार को ज्ञान सिंह पुत्र बाबूराम निवासी करौंदी भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि वह राजकीय जूनियर हाईस्कूल ग्राम करौंदी में एक सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है, जिसका नाम अशोक सैनी है, जो विद्यालय में रोजाना शराब पीकर आता है एवं बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करता है, जिसे इस बात को लेकर गांव के लोगों द्वारा समझाया भी गया था, जिसके बाद भी अशोक सैनी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 22 अगस्त को विद्यालय में अशोक सैनी द्वारा अक्षय पुत्र जोगिंद्र, रविदत्त पुत्र ज्ञान सिंह, आशु पुत्र बबलू, हिमांशु पुत्र बबलू, बसंत पुत्र सुभाष, शुभम पुत्र प्रमोद, कन्हैया पुत्र नरेश, दीपक पुत्र रामपाल को जबरन पकड़कर सभी बच्चों के मुंह में कपड़ा बांधकर बच्चों के बाल काटे गए एवं स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिए गए एवं सभी बच्चों को डराया धमकाया गया कि यदि तुमने बाहर बताया तो तुम्हारे पेट में कैंची दे दूंगा। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना अशोक सैनी पुत्र स्व0 राज सिंह निवासी गली न0 8 कृष्णानगर गंगनहर को करौन्दी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गेट निकट कबाडी की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी शिक्षक का चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई दीपक चौधरी, महिला सिपाही गीता चौहान, अंजना चौहान, सिपाही देवेन्द्र व रविदत्त शामिल रहे।