रुड़की। ( बबलू सैनी ) भारतीय किसान यूनियन अंबावत, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला को सौंपा, जिसमें किसानों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न मांगों एवं बेरोजगारी तथा बढ़ती महंगाई को रोकने की मांग ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से की गई है। श्रीमती रश्मि चौधरी व भाकियू अंबावत युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए किसान रैली के रुप में रुड़की कचहरी पहुंचे, जहां उन्होंने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन दिये जाने से पूर्व अपने संबोधन में दोनों किसान नेताओं ने कहा कि आज देश में भाजपा सरकार के तानाशाही रवैया के चलते देश का किसान बदहाली के कगार पर पहुंच गया है। देश बचाओ, संविधान बचाओ, किसान बचाओ कार्यक्रम को दिल्ली में न होने दिया जाने को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावत के निर्देश पर देशभर के समस्त जिला मुख्यालयों पर आज एक ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें महामहिम राष्ट्रपति से किसानों की बदहाली, बेरोजगारी, महंगाई तथा राजस्थान में दलित छात्र की हत्या आदि कई मुद्दों पर महामहिम राष्ट्रपति का ध्यान आकर्षित कर संज्ञान लिए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में योगेंद्र चौधरी, योगेश चौधरी, इंजीनियर हारून त्यागी, मोहम्मद शौकीन, कोमल कल्याणी महिला प्रदेश अध्यक्ष, तालीम त्यागी, सागर सिंह जिलाध्यक्ष, कुलदीप सिंह, देवेंद्र कुमार, राजेश, जय सिंह प्रधान, कंवर पाल, बबलू, सतीश, मोहम्मद इमरान, प्रदेश सचिव गौरव चौधरी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share