रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने दूसरे गांव के एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। घटना की तहरीर युवती ने पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया है। वही पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ माह पूर्व गंगनहर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। युवक ने शादी का झांसा देकर उसको अपने जाल में फंसा लिया और इस दौरान युवक ने उसकी साथ शादी करने का वास्ता देकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन इसके बाद वह शादी के मामले में टाल मटोल करने लगा। जब युवती ने युवक पर तुरंत शादी करने का दबाव बनाया, तो युवक ने इंकार कर दिया और युवती का मोबाइल फोन उठाना भी बंद कर दिया। शादी होने के सारे रास्ते बंद होते देख युवती ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के कमेलपुर निवासी शाकिर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।








